भागलपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय वादे हसनपुर से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां कक्षा चार और पांच में पढ़ने वाले छात्रों के साथ बेरहमी से मारपीट किए जाने का आरोप लगा है। आरोप है कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुनैना देवी के पति अखिलेश प्रसाद सिंह उर्फ अखिल कुमार ने स्कूल परिसर में बच्चों की पिटाई की। इस घटना के बाद विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों में भारी आक्रोश है।
पीड़ित छात्र निवास कुमार सहित अन्य बच्चों ने बताया कि उन्हें बिना किसी ठोस कारण के बुरी तरह से पीटा गया। बच्चों का कहना है कि मारपीट इतनी गंभीर थी कि वे डर के मारे कुछ बोल भी नहीं पाए। घटना के बाद से छात्रों में दहशत का माहौल है और कई बच्चे स्कूल आने से भी घबरा रहे हैं।
परिजनों ने स्कूल परिसर में एक बाहरी व्यक्ति द्वारा बच्चों के साथ मारपीट को बेहद गंभीर लापरवाही बताया है। अभिभावकों का कहना है कि जब स्कूल में बच्चों की सुरक्षा ही सुनिश्चित नहीं है, तो शिक्षा व्यवस्था पर कैसे भरोसा किया जाए। उन्होंने इस पूरे मामले में शिक्षा विभाग और प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं।
वहीं विद्यालय प्रबंधन को लेकर भी कई गंभीर आरोप सामने आए हैं। गांव के कन्हैया लाल मंडल ने बताया कि वे करीब 10 वर्षों तक विद्यालय के अध्यक्ष रहे, लेकिन स्कूल की बदहाल स्थिति और रवैये से आहत होकर उन्होंने अध्यक्ष पद छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल की स्थिति लंबे समय से ठीक नहीं थी और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतें लगातार मिल रही थीं।
गांव के मुखिया ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय का माहौल खराब रहने का मुख्य कारण प्रधानाध्यापिका के पति अखिलेश कुमार सिंह हैं, जो कथित तौर पर रोजाना बच्चों के साथ मारपीट करते हैं। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे उनका मनोबल और बढ़ गया।
मामले को लेकर जब मीडिया स्कूल पहुंची, तो प्रधानाध्यापिका सुनैना देवी कैमरे के सामने आने से बचती नजर आईं और मीडिया के सवालों से बचते हुए वहां से निकल गईं। उनके इस रवैये ने संदेह को और गहरा कर दिया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासन ने मामले की जांच की बात कही है। अभिभावकों ने मांग की है कि दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और स्कूल में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। फिलहाल पूरे मामले को लेकर इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
