ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एंव जिला पदाधिकारी से तत्काल जल जमाव कि समस्या की निदान कि मांग की

सुलतानगंज के मिरहट्टी पंचायत के वार्ड 4 मे सडक पर जल जमाव होने पर ग्रामीणों को हो रही है काफी परेशानी।वहीं ग्रामीण अर्जुन यादव ने बताया कि मिरहट्टी गांव का पानी पोखर मे आ जाने के कारण पोखर ओभर फ्लो होने पर सडक पर जल जमाव हो रहे हैं। जिसके कारण आने जाने में काफी परेशानी हो रही हैं।

वहीं ग्रामीण महिला सावित्री देवी ,इन्दु देवी ने बताया वार्ड 4 मे तीन साल से सडक पर जल जमाव हो रही हैं।बरसात के मौसम मे कमर भर पानी में चलने पर मजबूर हो जाते हैं। और सडक पर एंव घर के आगन मे भी पानी आ जाता हैं।और पानी बदबूदार होने पर घर के लोग बिमार पड़ रहे है। एवं सड़क पर जंगल झाड़ होने से जंगली सांप भी बच्चे को काट लेते हैं।यह सभी बाते पुर्व मुखिया एंव पदाधिकारी को जानकारी दि गई थी।लेकिन कोई.ध्यान नहीं देने पर वार्ड 4 के ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही हैं।

अब नये मुखिया अशौक यादव बने हैं और अश्वासन दिए कि अगर हमारा पैर ठिक हो जाने के बाद सबसे पहले रोड एंव नाला का निर्माण कराएंगे।।वहीं ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी एंव प्रखंड विकास पदाधिकारी से मांग किए हैं कि तत्काल सडक पर जल जमाव कि निकासी की जाए ताकि रात बियार आने जाने मे परेशानी ना करना पडे।।इस दौरान गांव के तमाम ग्रामीण मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *