कि प्रतीक जोयस नवगछिया अनुमंडल अस्पताल स्थित टीबी केंद्र से कुछ रिर्पोट लेकर भागलपुर टीबी केंद्र जमा करने जा रहा था. टीबी केंद्र में रिर्पोट जमा कर प्रतीक अपने घर चला जाता. विक्रमशिला सेतु पर भागलपुर जा रहे एक ट्रक ने प्रतीक की बाईक में पीछे से धक्का दे मारा. धक्का मारने के बाद प्रतीक मोटरसाइकिल के साथ ट्रक के पहिये के नीचे फंस गया और करीब दौ सौ मीटर तक घसीटता हुआ चला गया. स्थानीय पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है जबकि मौके से ट्रक का चालक और सहचालक फरार हो गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे प्रतीक के परिजन गहरे सदमे में थे तो दूसरी तरफ अस्पताल के कर्मी भी शोककुल थे.
प्रतीक तीन भाईयों में सबसे बड़ा था. उसके पिता प्रकाश घोष, मां नोमीता देवी, पत्नी रूबी देवी, भाई प्रशांत जोयस, प्रवीण जोयस व अन्य परिजन गहरे सदमे हैं. प्रतीक अपने पीछे एक पुत्री को छोड़ गया है. इधर अनुमंडल अस्पताल के कर्मियों का कहना है कि प्रतीक काफी मिलनसार और मृदुभाषी स्वभाव का है. वह सबों के साथ मिल कर रहता था और रोगियों से भी अच्छा बरताव करता था. इधर मामले की प्राथमिकी परवत्ता थाने में दर्ज कर ली गयी है.