भागलपुर के तिलकामांझी थाना के ठीक सामने बुधवार देर रात लगभग 12:30 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसने आसपास मौजूद लोगों को दहशत में डाल दिया। जीरोमाइल की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अचानक अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित कार पहले एक पोल से टकराई, फिर करीब 40 मीटर तक सड़क पर उलटती-पलटती हुई दूसरी तरफ के पोल से जाकर रुकी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के चारों पहिए ऊपर की ओर हो गए और एक टायर उखड़कर दूर जा गिरा। गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

 

कार चला रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रेम कुमार, जो ज्योति विहार कॉलोनी के रहने वाले हैं, इस खौफनाक हादसे में चमत्कारिक रूप से बच गए। वे देर रात आदमपुर स्थित अपने परिचित से मिलने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि वे सामान्य गति से गाड़ी चला रहे थे, तभी अचानक सामने एक बाइक सवार आ गया। बाइक सवार को बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर पलटने लगी। प्रेम कुमार ने कहा कि उन्हें सिर्फ इतना याद है कि बाइक दिखी, फिर टक्कर के बाद कुछ होश नहीं रहा। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें कार से सुरक्षित बाहर निकाला। उन्हें मामूली चोटें आई हैं और वे पूरी तरह खतरे से बाहर हैं।

 

वहीं, पास की दुकान पर मौजूद एक दुकानदार ने बताया कि हादसे के वक्त वह घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर था। “कार इतनी तेजी से पलट रही थी कि अगर मैं 10 मीटर भी आगे होता तो बचना मुश्किल था,” उसने बताया। कार की रफ्तार और धमाके की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

 

यह हादसा तिलकामांझी थाना के बिलकुल सामने हुआ, जिसके कारण पुलिस कुछ ही सेकंड में मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटाया। दुर्घटना के कारण कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ, जिसे सामान्य करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात गाड़ियों की तेज रफ्तार और अचानक आने वाले मोड़ों के कारण इस तरह की दुर्घटनाएं अक्सर बढ़ जाती हैं। पुलिस ने वाहन चालकों से सतर्क रहने और नियंत्रित गति में ड्राइव करने की अपील की है। भागलपुर में यह हादसा एक बड़ी चेतावनी है कि थोड़ी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *