भागलपुर में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें सिपाही भर्ती परीक्षा देने जा रहे दो युवक दुर्घटना का शिकार हो गए। यह हादसा पुलिस जिला नवगछिया के खरिक पेट्रोल पंप के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार नीतीश कुमार अपने चाचा गिरधारी कुमार के साथ सिपाही का एग्जाम देने बेगूसराय जा रहे थे। दोनों बांका से निकले थे और नवगछिया के रास्ते बेगूसराय की ओर बढ़ रहे थे।
खरिक पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर बैठे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल नीतीश और उनके चाचा गिरधारी को आनन-फानन में भागलपुर के मायागंज अस्पताल लाया गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन नीतीश की हालत बेहद गंभीर थी। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। नीतीश की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मायागंज अस्पताल में पहुंचे परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। मृतक नीतीश की पहचान बांका जिले के सुबोध कुमार यादव के पुत्र के रूप में हुई है। वह सिपाही का एग्जाम देने जा रहा था, लेकिन मौत ने रास्ते में ही उसे अपनी आगोश में ले लिया।
दूसरी ओर, घायल गिरधारी कुमार का अस्पताल में इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि वे सुबह बांका से निकले थे और बेगूसराय में आयोजित सिपाही परीक्षा देने जा रहे थे। इसी दौरान खरिक पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे ट्रक ने अचानक उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के वक्त सड़क पर ट्रकों की आवाजाही तेज थी, जिससे दुर्घटना की आशंका और बढ़ गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।
नीतीश की असमय मौत ने पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर फैला दी है। परीक्षा देने का सपना लेकर निकला युवक अब कभी घर वापस नहीं लौटेगा।
