भागलपुर के सजौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बधाव रब्बीचक गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब थाना की गश्ती गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर ग्रामीण सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में पुलिस टीम के पांच जवान घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों में एसआई शंकर कुमार यादव, अरविंद कुमार सिंह, मंगल राम, बांका जिले की महिला जवान सोनी कुमारी, और खगड़िया के संजीत कुमार सिंह शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस जवानों को बाहर निकाला और उनकी मदद से सभी को शाहकुंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार दिया।
चिकित्सकों के अनुसार, अरविंद कुमार सिंह और महिला जवान सोनी कुमारी को गंभीर चोटें आई हैं। उनकी हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर करने की तैयारी की जा रही है। वहीं अन्य तीन जवानों को हल्की चोटें आई हैं और उनकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सामने से एक बाइक सवार अचानक रोड के बीच में आ गया। उसे बचाने की कोशिश में गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सीधा सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गई। हादसा इतना तेज था कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सजौर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम वारंटी गिरफ्तारी के लिए निकली थी। गश्ती के दौरान ही यह दुर्घटना घटी। उन्होंने कहा कि घायल जवानों के इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
घटना के बाद गांव के ग्रामीणों ने पुलिस टीम की मदद में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसके कारण घायलों को समय पर उपचार मिल सका। इस हादसे ने ग्रामीण सड़कों की खराब स्थिति और रात में सामने से आने वाले वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
थाना प्रशासन ने कहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
