नवगछिया के मकंदपुर क्षेत्र में रोजाना लगने वाले जाम ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। शनिवार को भी यहां भीषण जाम की वजह से यात्रियों को घंटों तक परेशान होना पड़ा। लोग समय पर अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पाए, जिससे कई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हुए और घर-परिवार तक परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जाम में फंसे भाजपा नेता मनोज पांडे ने बताया कि उनके एक परिचित के घर मदरौनी में एक महिला का पैर टूट गया था। उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाना जरूरी था, लेकिन जाम के कारण वे समय पर पहुंच नहीं सके। उन्होंने बताया कि मकंदपुर चौक पर सड़क के किनारे अतिक्रमण और अव्यवस्थित यातायात ही जाम का मुख्य कारण है। इसी वजह से इस इलाके में अक्सर लंबा जाम लगता रहता है।
वहीं स्थानीय निवासी मुक्तिनाथ सिंह ने कहा कि जाम लगना अब रोजमर्रा की समस्या बन गई है। पास में कोर्ट और अनुमंडल कार्यालय होने के कारण लोग जरूरी काम के लिए समय पर नहीं पहुंच पाते। कई बार महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करने, सुनवाई या अन्य सरकारी कार्यों में बाधा आ जाती है।
कॉलेज की छात्रा शिवांगी ने बताया कि कॉलेज आने-जाने में हर दिन लंबा जाम झेलना पड़ता है। स्कूल के छात्रों ने भी कहा कि रोजाना जाम के कारण वे समय पर विद्यालय नहीं पहुंच पाते, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बच्चों ने प्रशासन से मांग की है कि जाम की समस्या पर तुरंत ध्यान दिया जाए।
इस संबंध में ट्रैफिक थानाध्यक्ष सुजीत वारसी ने कहा कि जाम कभी-कभी लगता है। वहां पुलिस बल की तैनाती रहती है, जो जाम लगने पर तत्काल उसे हटाने का काम करता है। उन्होंने बताया कि अक्सर ओवरटेक की वजह से भी जाम की स्थिति बन जाती है।
