भागलपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के चर्च रोड पर हुई मारपीट की घटना ने दिल दहला दिया, जब स्थानीय निवासी **कुंदन यादव उर्फ बुच्चो यादव**, पिता **कंपनी यादव**, की इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आरोपी शंकर महतो ने कुंदन यादव पर बेरहमी से हमला किया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में कुंदन को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुंदन यादव पाँच भाइयों में दूसरे नंबर पर थे, और उनकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह मामला आपसी रंजिश का हो सकता है।
इधर, वारदात के बाद **आरोपी शंकर महतो पूरे परिवार के साथ फरार** हो गया है। पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी तेज कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का पूर्ण खुलासा हो सकेगा।
कुंदन की मौत से पूरे इलाके में शोक और तनाव फैल गया है। स्थानीय लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
