भागलपुर में मंगलवार को चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान तातारपुर इलाके में अचानक माहौल तनावपूर्ण हो गया। नगर निगम की अतिक्रमण दस्ता टीम जैसे ही स्टेशन चौक से होते हुए तातारपुर पहुँची और सड़क पर अवैध रूप से फैले सामान को हटाने की कार्रवाई शुरू की, उसी दौरान एक दुकानदार का चालान काटा गया। चालान काटते ही एक युवक टीम के सामने आकर हंगामा करने लगा और अफसरों से उलझ गया, जिससे स्थिति कुछ देर के लिए बिगड़ती नजर आई।

 

घटना के दौरान सिटी मैनेजर एवं अतिक्रमण शाखा प्रभारी ने हंगामा कर रहे युवक को हिरासत में लेने का निर्देश दिया। मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने युवक को पकड़कर वाहन में बैठाने की कोशिश की। यह दृश्य देखते ही आसपास के कई स्थानीय लोग जमा हो गए और उन्होंने युवक को माफ करने की गुहार लगाई। लोगों ने युवक के व्यवहार को अनुचित बताते हुए कहा कि नगर निगम की टीम अपना काम कर रही है और किसी को भी सरकारी कार्य में बाधा नहीं डालनी चाहिए।

 

स्थानीय लोगों की बात सुनने और स्थिति को शांत होते देख सिटी मैनेजर तथा अतिक्रमण प्रभारी ने युवक को चेतावनी देकर छोड़ देने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने कहा कि सरकारी कार्य में बाधा डालना गंभीर विषय है और आगे ऐसी गलती दोहराई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

अभियान के दौरान तातारपुर की **मशहूर बिस्किट वाली गली** भी अफसरों के रडार पर रही। नगर निगम टीम ने गली के भीतर जाकर दुकानदारों को साफ संकेत दिया कि यह इलाका भी जल्द ही अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। गली में लंबे समय से सड़क के दोनों ओर अवैध कब्जे के कारण आवाजाही में परेशानी होती है, जिस पर अब निगम सख्त होते दिखाई दे रहा है।

 

सिटी मैनेजर असगर अली ने बताया कि आज दुकानदारों को स्वयं अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाने के लिए अल्टीमेटम दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि दुकानदार आदेश का पालन नहीं करते हैं, तो आगे जुर्माना लगाया जाएगा और जरूरत पड़ने पर बलपूर्वक कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो निगम की सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए **बुलडोजर तक चलाया जा सकता है**।

 

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान हुई हल्की झड़प के बावजूद टीम ने अपना काम जारी रखा और कई स्थानों पर सड़क किनारे लगाए गए अवैध स्टॉल, बोर्ड और दुकानों के आगे तक फैलाए गए सामान हटवाए। अधिकारियों का कहना है कि शहर की सड़कों को सुचारू और सुरक्षित रखने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

 

वहीं, स्थानीय नागरिकों ने भी उम्मीद जताई कि यदि अभियान ईमानदारी और नियमित रूप से चलाया जाए, तो शहर का यातायात काफी हद तक सुधरेगा और मुख्य बाजारों की भीड़-भाड़ में कमी आएगी।

 

फिलहाल, नगर निगम ने स्पष्ट कर दिया है कि अब किसी भी रूप में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *