भागलपुर औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना अंतर्गत जीरोमाइल क्षेत्र के नवटोलिया चौका निवासी **विपिन मंडल** ने अपनी पत्नी और दो बच्चों के लापता होने को लेकर थाना में आवेदन दिया है। विपिन मंडल के अनुसार उनकी पत्नी **दुर्गी देवी**, बेटी **चांदनी कुमारी** और बेटा **सत्यम कुमार** सोमवार की सुबह घर से स्कूल के लिए निकले थे, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटे। परिजन अब तक उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं, जिससे परिवार में चिंता का माहौल है।

 

विपिन मंडल ने बताया कि उनकी पत्नी बच्चों को लेकर सामान्य रूप से **प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया चौका, कार्तिक चौक बाबूपुर** के लिए निकली थीं, जैसा कि वह रोजाना करती थीं। लेकिन उस दिन न तो बच्चे स्कूल पहुँचे और न ही किसी रिश्तेदार या परिचित के यहाँ जाने की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि दिनभर इंतजार करने के बाद जब परिवार को कोई सूचना नहीं मिली, तब उन्होंने अपने स्तर पर खोजबीन शुरू की।

 

उनके अनुसार, उन्होंने सभी रिश्तेदारों, परिचितों और आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों से संपर्क किया, लेकिन किसी को भी तीनों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। लगातार खोजबीन के बाद भी पत्नी और बच्चों का पता नहीं चलने पर अंततः उन्होंने थाने में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई।

 

विपिन मंडल ने कहा कि उनका किसी से कोई झगड़ा या विवाद नहीं था और परिवार के भीतर भी किसी तरह का तनाव नहीं था। उन्होंने बताया कि अचानक इस तरह से पत्नी और बच्चों का गायब होना उन्हें अत्यधिक परेशान कर रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भरोसा जताते हुए उम्मीद व्यक्त की कि उनकी पत्नी और दोनों बच्चे सुरक्षित मिल जाएंगे।

 

इधर, आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की प्रारंभिक जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि परिवार द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आवश्यक प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई हैं और आसपास के क्षेत्रों में भी पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही अधिक स्पष्ट जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

 

स्थानीय लोगों के बीच भी इस घटना को लेकर चर्चा बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि परिवार शांत स्वभाव का है और इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस की तत्परता से जल्द ही तीनों का पता चल सकेगा।

 

विपिन मंडल ने प्रशासन और आम लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी को उनकी पत्नी या बच्चों के बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो तत्काल पुलिस या परिवार को सूचित करें।

 

फिलहाल पुलिस जांच जारी है और परिवार उनकी सुरक्षित वापसी की प्रतीक्षा कर रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *