बिहार के समस्तीपुर जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब ससुराल आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामला सामने आते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, पुलिस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच में जुट गई है, जबकि मृतक के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या के गंभीर आरोप लगाए हैं।
यह घटना अंगार घाटा थाना क्षेत्र के चैता रेवाड़ी गांव की है। मृतक की पहचान सराय रंजन थाना क्षेत्र के बेलभद्रपुर निवासी लक्ष्मी सहनी के पुत्र 24 वर्षीय मुनील कुमार सहनी के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, मुनील की शादी चैता रेवाड़ी गांव की प्रीति कुमारी से हुई थी। शुरूआती कुछ महीनों तक दोनों के बीच सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में संबंध बिगड़ने लगे। परिवार के सदस्यों का कहना है कि आए दिन पति-पत्नी के बीच विवाद की स्थिति बनी रहती थी।
घटना से कुछ दिन पहले, 30 नवंबर को मुनील अपनी पत्नी प्रीति के साथ उसकी बुआ की बेटी की शादी में गया था। वहीं पर प्रीति का जीजा भी मौजूद था। परिजनों का आरोप है कि प्रीति और उसके जीजा के बीच अवैध संबंध थे, जिसे मुनील ने कथित रूप से उसी समारोह में संदिग्ध हालत में देख लिया था। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस भी हुई, जिसके बाद प्रीति अपनी मां के साथ मायके चली गई थी।
परिजनों ने बताया कि 4 दिसंबर, गुरुवार को प्रीति ने स्वयं फोन कर मुनील को मायके बुलाया। घरवालों का कहना है कि मुनील यह सोचकर गया कि शायद स्थिति सामान्य हो जाए और विवाद खत्म हो सके। लेकिन देर रात अचानक सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है। यह सुनते ही परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि मुनील की हत्या उसकी पत्नी, सास-ससुर और साले ने मिलकर की है। उनका कहना है कि प्रीति का कथित अवैध संबंध और बढ़ते विवाद इस घटना के पीछे की वजह हो सकते हैं। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इन आरोपों की पुष्टि नहीं की है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
उधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। इस बीच, ससुराल पक्ष के लोग गांव से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। अधिकारीयों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के आधार पर ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी।
इस घटना ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। वहीं, मृतक के माता-पिता और भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार न्याय की मांग कर रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील कर रहा है।
