सीवान जिले में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस व्यवस्था को खुली चुनौती दी है। बसंतपुर थाना क्षेत्र के खोरीपाकर बाजार में स्थित एक ज्वेलरी दुकान पर पांच बाइक से पहुंचे करीब आठ से दस नकाबपोश बदमाशों ने अचानक धावा बोल दिया। दुकान में घुसते ही उन्होंने हथियार तानकर दुकानदार और ग्राहकों को धमकाया और महंगे सोने-चांदी के गहने समेटने लगे। कुछ ही मिनटों में बदमाश करीब **18 लाख रुपये के आभूषण** लेकर निकल गए।
घटना के दौरान दुकानदार ने विरोध करने की कोशिश की, जिसके बाद बदमाशों ने **हवाई फायरिंग** कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी। गोलियों की आवाज से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने को इधर-उधर भागने लगे। अपराधी वारदात के बाद तेजी से बाइक से फरार हो गए।
लूट की खबर फैलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। महाराजगंज डीएसपी अमन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। उन्होंने आसपास के दुकानों और रास्तों के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का आदेश दिया है।
शाम को **सिवान के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी** खुद दुकान पहुंचे और पीड़ित से जानकारी ली। एसपी ने कहा कि यह गंभीर मामला है और पुलिस कई संभावित सुरागों पर काम कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और व्यापारियों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
