मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक अजीबो-गरीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शादी के कुछ ही दिनों बाद एक नवविवाहिता अपने ही प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति को इस बात का अंदाज़ा तक नहीं था कि जिसकी जिंदगी की नई शुरुआत उसने बड़ी उम्मीदों से की है, वह कुछ ही क्षणों में उसे छोड़कर किसी और के साथ चली जाएगी।

 

घटना की शुरुआत 22 नवंबर से होती है, जब युवक की हिंदू रीति-रिवाज से धूमधाम से शादी होती है। शादी के बाद अगले दिन यानी 23 नवंबर को वह अपनी पत्नी को अपने घर लेकर चला आता है। पति और परिवार दोनों इस नए रिश्ते को लेकर काफी खुश थे। लेकिन यह खुशी कुछ ही दिनों की मेहमान रही। शादी के कुछ दिनों बाद लड़की के पिता उसे मायके ले जाते हैं। पति भी अपनी पत्नी के साथ मायके पहुंचता है और दो दिन वहीं रुकता है।

 

दो दिन बाद पति पत्नी को लेकर अपने गांव लौटने के लिए निकलता है। रास्ते में महेशी चौक पर पत्नी अचानक कहती है कि खाली हाथ ससुराल वापस जाना ठीक नहीं, इसलिए कुछ मिठाई ले ली जाए। पति ने भी सोचा कि यह बिल्कुल उचित बात है। वह जैसे ही पास की दुकान पर मिठाई लेने के लिए उतरता है, कहानी अचानक बदल जाती है।

 

पति दुकान में मिठाई चुन रहा था, इसी बीच पत्नी मौके का फायदा उठाती है। उसका प्रेमी पहले से ही मोटरसाइकिल लेकर वहां मौजूद था। पत्नी बिना किसी झिझक के उसकी बाइक पर बैठती है और दोनों वहां से फरार हो जाते हैं। जब पति वापस आया तो पत्नी को वहां न पाकर उसके होश उड़ गए। उसने आसपास खोजबीन की, राहगीरों से पूछा, लेकिन किसी को कुछ पता नहीं था।

 

आखिरकार उसने पत्नी को फोन किया। फोन उठाते ही पत्नी ने बिना झिझक साफ-साफ कह दिया—

**“मैं अपने जान के साथ जिंदगी जीने जा रही हूं। तुम मुझे मत ढूँढना।”**

 

यह सुनकर पति का दिल टूट गया। उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने तुरंत सारी जानकारी अपने ससुराल वालों को दी। यह खबर पूरे गांव में फैल गई और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई।

 

नवविवाहिता का इस तरह शादी के चंद दिनों बाद प्रेमी के साथ फरार हो जाना गांव में हैरानी का कारण बन गया है। परिवार वाले भी इस घटना से सदमे में हैं। मामला फिलहाल चर्चा में है, और पति अपनी टूटी हुई जिंदगी को समझने की कोशिश कर रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *