जिलाधिकारी सहरसा, श्री दीपेश कुमार की अध्यक्षता में आज डेंगराही घाट से खजूरदेवा तक बन रहे पुल एवं बंगाली बाजार रेल ओवर ब्रिज के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरीय परियोजना प्रबंधक, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड और संबंधित कार्यकारी एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में डेंगराही पुल की वर्तमान प्रगति की विस्तृत जानकारी दी गई। संबंधित वरीय परियोजना अभियंता ने बताया कि कुल 46 पाया में से केवल 7 पाया पर ही निर्माण कार्य प्रगति पर है। वहीं, जल स्तर में कमी होने के कारण 22 पाया के निर्माण हेतु “वेल” का खनन कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त, आज से 4 नए पाया के निर्माण कार्य की शुरुआत भी कर दी गई है।
जिलाधिकारी श्री दीपेश कुमार ने निर्माण कार्य में हो रहे विलंब पर नाराजगी व्यक्त की और स्पष्ट निर्देश दिया कि आगामी वर्षा से पहले फाउंडेशन का कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए। उन्होंने ठोस कार्ययोजना अविलंब प्रस्तुत करने का आदेश दिया, ताकि निर्माण कार्य समयबद्ध रूप से पूरा हो सके।
बैठक में राजनपुर से घोघसम पंचायत को जोड़ने वाले प्रस्तावित पीपा पुल के निर्माण कार्य पर भी चर्चा की गई। इस परियोजना में अधिष्ठापन कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है, और एक सप्ताह के भीतर इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
अनुमंडल पदाधिकारी, सिमरी बख्तियारपुर श्री आलोक राय भी बैठक में उपस्थित रहे और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्य सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक समर्थन देने का आश्वासन दिया।
इस बैठक में उठाए गए निर्णयों के अनुसार, पुल एवं रेल ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में तेजी लाने और वर्षा पूर्व कार्य पूर्ण करने के प्रयास किए जाएंगे। स्थानीय अधिकारियों ने भी सुनिश्चित किया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
इस प्रकार, सहरसा जिले में विभिन्न पुल और ओवर ब्रिज परियोजनाओं की समीक्षा और समयबद्ध कार्यान्वयन पर जोर देने के लिए आज की बैठक महत्वपूर्ण साबित हुई।
