गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र के नगलाबेर गांव में शनिवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका पर गोली चला दी। एमएससी की पढ़ाई कर रही 22 साल की लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना के बाद पूरे गांव में डर का माहौल है।
पुलिस और परिजनों के अनुसार, आरोपी प्रदीप (25) और पीड़िता के बीच करीब पांच साल से प्रेम संबंध थे। कुछ महीने पहले लड़की ने प्रदीप से दूरी बनाना शुरू किया और उसके परिवार ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। बताया जा रहा है कि इस बात से प्रदीप नाराज था और उसने बदला लेने की ठानी।
परिजनों ने यह भी बताया कि प्रदीप लड़की पर काफी खर्च करता था। वह उसके घर के एसी की ईएमआई भी भरता था। जब उसे पता चला कि उसकी पूर्व प्रेमिका की शादी पक्की हो गई है, तो उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
घटना की जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब 6 बजे प्रदीप अचानक लड़की के घर पहुंचा। उसने पहले दरवाजे को खटखटाया और फिर लात मारकर तोड़ दिया। इसके बाद वह सीधे कमरे में गया और देसी तमंचे से गोली चला दी। गोली लड़की के कान के ठीक ऊपर लगी और उसके दिमाग में फंस गई।
घटना के तुरंत बाद घर में चीख-पुकार मच गई। परिजन घायल लड़की को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेरठ के बड़े अस्पताल में रेफर किया गया। रविवार शाम तक उसका ऑपरेशन चल रहा था और डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रदीप मौके से फरार हो गया। मोदीनगर पुलिस ने तुरंत हत्या के प्रयास (आईपीसी 307) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कई टीमें उसकी तलाश में जुट गई हैं। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
गांव में घटना के बाद लोग घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है और पुलिस लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रही है।
इस मामले ने न केवल परिवार को सदमा दिया है बल्कि आसपास के लोगों में भी भय की स्थिति उत्पन्न कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
