भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के ललमटिया इलाके में शराब की तस्करी की सूचना पर गई पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही, जबकि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी चल रही है।
घटना **नसरतखानी** इलाके की है, जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखी गई है और उसकी अवैध बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर ललमटिया थाना की टीम वहां पहुंची और छापेमारी शुरू की। इसी दौरान पुलिस को कुएं के पास चार लोग शराब पीते हुए दिखे। टीम ने उन्हें पकड़कर हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तारी के दौरान ही पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी। देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और हमलावरों ने पुलिस कर्मियों पर धावा बोल दिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस की गिरफ्त से तीन गिरफ्तार व्यक्तियों को छुड़ा लिया और सभी फरार हो गए। अचानक हुए इस हमले से पुलिस टीम संभल नहीं पाई और चार जवान घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही नाथनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। बाद में संयुक्त कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों — **मुंगेर जिले के तारापुर निवासी गौरव यादव** और **नसरतखानी निवासी सुमन कुमार यादव** — को दो बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों से पूछताछ की जा रही है ताकि हमले में शामिल अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी हो सके।
इस पूरे मामले पर **सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार** ने बताया कि छापेमारी के दौरान हाथापाई और हमला हुआ था। दो लोगों को विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया है, जबकि फरार अभियुक्तों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम पर हमला गंभीर अपराध है और इसमें शामिल सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है और घटना से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए आगे भी अभियान जारी रहेगा।
