भागलपुर। शाहकुंड थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने एक तालाब में युवक का शव देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान खैरा गांव निवासी मोहम्मद राजा के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार मोहम्मद राजा करीब पाँच दिन पहले अपनी ससुराल से घर लौटने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में ही लापता हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद उनकी मां शबीना खातून ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
मोहम्मद राजा मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी अचानक मौत की खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों ने इसे संदिग्ध मौत बताते हुए हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल हर पहलू पर जांच की जा रही है।
