भागलपुर शहर में दिन-प्रतिदिन बढ़ती जाम की समस्या अब नागरिकों की बड़ी परेशानी बन चुकी है। आम दिनों के साथ-साथ ऑफिस आवर्स, स्कूल-कॉलेज समय और त्योहारी सीजन में तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है। शहर के लोग घंटों तक ट्रैफिक में फंसे रहते हैं, जिससे न केवल समय की बर्बादी होती है बल्कि आपातकालीन सेवाओं में भी बाधा उत्पन्न होती है। इसी गंभीर मुद्दे को लेकर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा भवन में एक अहम बैठक आयोजित की।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, राष्ट्रीय उच्च पथ-31 एवं 80 के अभियंता, पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी सहित कई विभागों के लोग मौजूद रहे। बैठक के दौरान खगड़िया-कुर्सैला एनएच, विक्रमशिला सेतु, शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र, स्टेशन रोड, टीलक मैदान, बरारी और अन्य भीतरी इलाकों में जाम की मुख्य वजहों पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जाम की समस्या को जल्द से जल्द समाप्त करने की रणनीति तैयार की जाए तथा उसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नगर आयुक्त को आदेश दिया कि सड़क किनारे अवैध रूप से दुकान लगाने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर सड़क को संकरा बना देना जाम की बड़ी वजह है, इसलिए इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
साथ ही डीएम ने यह भी कहा कि बाजार में आने वाले लोग अपने वाहन बीच सड़क पर पार्क कर देते हैं, जिसके कारण ट्रैफिक ठप हो जाता है। इसलिए अवैध पार्किंग हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए और निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को भी निर्देश दिया कि शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की जाए ताकि पीक आवर्स में लोगों को राहत मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ भागलपुर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में जुटा है और बहुत जल्द आम जनता को जाम की समस्या से पूर्णत: राहत दिलाने के लिए ठोस कदम जमीन पर दिखने लगेंगे।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करते हुए नियमित फीडबैक देने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि यातायात सुधार सिर्फ प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं बल्कि नागरिकों का सहयोग भी उतना ही आवश्यक है। यदि सभी मिलकर प्रयास करेंगे तो भागलपुर में ट्रैफिक व्यवस्था निश्चित रूप से बेहतर हो सकेगी।
