भागलपुर
सैंडिश कंपाउंड मैदान में लिए जा रहे प्रवेश शुल्क के समय में बदलाव की मांग को लेकर सोमवार को माँ आनंदी संस्था एवं पूर्व सैनिकों के सदस्यों ने जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान संस्था की बड़ी संख्या में महिला सदस्य भी उपस्थित रहीं। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वर्तमान में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक शुल्क वसूली की व्यवस्था लागू है, जिसके चलते आम लोगों को असुविधा हो रही है।
माँ आनंदी संस्था की संस्थापिका प्रिया सोनी ने बताया कि शुल्क वसूली के नाम पर कई लड़के-लड़कियाँ मैदान के अंदर अनुचित गतिविधियों में संलिप्त पाए जाते हैं, जिससे वातावरण और शुचिता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि सैंडिश कंपाउंड शहर के लोगों के लिए सुबह-शाम व्यायाम एवं मनोरंजन का प्रमुख स्थल है, ऐसे में ठंड के मौसम को देखते हुए फीस वसूली की अवधि में संशोधन आवश्यक है।
इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि सुबह और शाम के उन समयों में, जब लोग वॉक और योग करने के लिए मैदान का इस्तेमाल करते हैं, शुल्क वसूली बंद की जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने आश्वासन दिया कि इस विषय पर जल्द कार्रवाई की जाएगी और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर उचित निर्णय लिया जाएगा।
आश्वासन के लिए धन्यवाद देते हुए प्रिया सोनी ने कहा कि संस्था आगे भी समाजहित के मुद्दों को मजबूती से उठाती रहेगी, ताकि शहर में बेहतर वातावरण और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
