फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में आयोजित राष्ट्रीय आर्म बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भागलपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया है। 21 से 23 नवंबर तक चली इस प्रतियोगिता में बिहार से कुल तीन खिलाड़ी शामिल हुए थे और तीनों ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य को गौरवान्वित किया।
भागलपुर के खिलाड़ियों में
मिस्टर कुमार ने 86 किलो वर्ग में दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
आयुष कुमार ने 80 किलो वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
वहीं कन्हैया कुमार ने 60 किलो वर्ग में प्रतिद्वंद्वियों को मात देते हुए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
कोच साजन कुमार ने खिलाड़ियों की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी एक वर्ष से सजोर नॉकआउट मार्शल आर्ट क्लब में लगातार कठिन प्रशिक्षण ले रहे थे। उनके समर्पण, मेहनत और अनुशासन का ही नतीजा है कि तीनों खिलाड़ी देशभर के दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान पर पहुंचे हैं।
उन्होंने बताया कि आर्म बॉक्सिंग जैसे खेल में शारीरिक ताकत के साथ-साथ तकनीकी दक्षता की भी जरूरत होती है। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने बेहतरीन तकनीक और आत्मविश्वास का परिचय दिया और हर मुकाबले में विरोधियों को कड़ी टक्कर दी।
क्लब से जुड़े विजय यादव ने इस उपलब्धि को भागलपुर के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि जिले के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। जरूरत है तो बस उन्हें बेहतर प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और मंच देने की। यदि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की कठिनाई या संसाधन की जरूरत होगी तो क्लब की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।
भागलपुर में इन तीनों खिलाड़ियों की जीत की खबर से खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। स्थानीय लोगों ने खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों को बधाई दी है और भविष्य में भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी सफलता की कामना की है।
