सहरसा जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र में रविवार शाम अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। आलू–प्याज़ के व्यवसायी गौतम साह को चार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर करीब 10 लाख रुपये लूट लिए। घटना ने पूरे इलाके में दहशत और सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार वारदात इतनी अचानक और योजनाबद्ध थी कि कोई कुछ समझ पाता उससे पहले अपराधी अपना काम कर मौके से फरार हो चुके थे।
जानकारी के मुताबिक, सोनबरसा नगर पंचायत वार्ड-10 निवासी गौतम साह रोजाना की तरह रविवार की शाम अपने कर्मियों के साथ दिनभर की कलेक्शन का हिसाब-किताब कर रहे थे। दुकान के भीतर कलेक्शन को गिना जा रहा था, तभी अचानक चारों बदमाश दुकान में घुस आए। अपराधियों ने फिल्मी अंदाज़ में पहले मिर्च पाउडर फेंककर वहां मौजूद सभी लोगों को असहाय कर दिया। इससे दुकान में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कर्मचारियों की आंखों में तेज जलन होने लगी।
मौके का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने कलेक्शन से भरे पैसे के बैग पर हाथ साफ किया और बाहर निकलते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान चली गोलियों में से एक गोली सीधे व्यवसायी गौतम साह की छाती में जा लगी। गोली लगते ही वे जमीन पर गिर पड़े और दुकान में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग उन्हें तुरंत सोनवर्षा पीएचसी लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए शहर के सूर्या अस्पताल रेफर किया गया। देर रात डॉक्टरों ने करीब एक घंटे चले ऑपरेशन के बाद उनके शरीर से गोली सफलतापूर्वक निकाल दी। अस्पताल सूत्रों के अनुसार फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है और वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
व्यवसायी के भाई चीकू कुमार ने बताया कि हर रविवार कलेक्शन किया जाता है। रविवार को कुल लगभग 9 लाख 75 हजार रुपये की राशि जमा हुई थी, जिसमें काउंटर पर रखी गई अतिरिक्त रकम मिलाकर कुल करीब 10 लाख रुपये थे। बदमाश पूरी रकम ले उड़े। परिजनों का कहना है कि अपराधियों को कलेक्शन की जानकारी पहले से थी, जिससे यह जताया जा रहा है कि वारदात पूरी तरह सोची-समझी योजना के तहत की गई।
घटना की सूचना मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही कर्मचारियों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि अपराधी बाइक से आए थे और वारदात के बाद तेज रफ्तार से सोनवर्षा–सहरसा रोड की ओर भाग निकले।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लूट और फायरिंग की इस गंभीर घटना को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा। अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी निगरानी भी शुरू कर दी गई है। उधर, घटना के बाद इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
