गोपालपुर। सैदपुर गांव में पिछले दो-तीन दिनों से लगातार कर्रा पक्षियों के मृत पाए जाने और कई पक्षियों के गंभीर हालत में इधर-उधर गिरने की घटना ने ग्रामीणों को चिंतित कर दिया है। सोमवार को स्थिति गंभीर होती देख सैदपुर निवासी अधिवक्ता मुकेश कुमार ने इसकी जानकारी जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी (DFO) को दी। सूचना मिलने पर डीएफओ ने तुरंत टीम भेजने का निर्देश दिया।
निर्देश के बाद नवगछिया वन विभाग की टीम, जिसमें जमादार मुन्नी कुमारी, राजीव कुमार और डॉल्फिन मित्र सूरज कुमार शामिल थे, सैदपुर पहुंची। टीम ने अधिवक्ता मुकेश कुमार के दरवाजे से चार गंभीर रूप से घायल कर्रा पक्षियों को उपचार के लिए अपने साथ ले लिया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो दिन से गांव के तालाब व आसपास के क्षेत्रों में कई पक्षी असामान्य रूप से गिरते और मरते देखे जा रहे थे।
वन विभाग के अधिकारियों ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि किसी ने तालाब में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया है। इसी जहरीले रासायनिक मिश्रण के संपर्क में आने से कर्रा पक्षियों की मौत हो रही है। अधिकारियों के अनुसार कीटनाशक का प्रभाव न सिर्फ पक्षियों पर, बल्कि अन्य जलीय जीवों पर भी पड़ सकता है, जिससे पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ने की आशंका है।
अधिकारियों ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि यह पर्यावरण संरक्षण कानूनों का उल्लंघन है। इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत विभाग को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। ग्रामीणों ने भी चिंता जताते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने की मांग की है।
