बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत आज पूरे राज्य में मतगणना जारी है। इसी क्रम में सहरसा जिले की चारों महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों—सहरसा, सोनबरसा (सुरक्षित), सिमरी बख्तियारपुर और महिषी—की काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। पहले चरण में 6 नवंबर को हुए मतदान के बाद अब कुल 45 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से तय होगा।

जिला प्रशासन ने मतगणना के लिए तीन अलग-अलग केंद्र बनाए हैं। सोनबरसा और महिषी विधानसभा क्षेत्रों की काउंटिंग रमेश झा महिला कॉलेज में की जा रही है। वहीं सहरसा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना जिला स्कूल, सहरसा में और सिमरी बख्तियारपुर की काउंटिंग राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में चल रही है। सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम दीपेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबल पर मतगणना की व्यवस्था की गई है। हर टेबल पर एक काउंटिंग असिस्टेंट, सुपरवाइजर और माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है। पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए अलग से टेबल लगाए गए हैं, जबकि सभी प्रत्याशियों को अपने काउंटिंग एजेंट तैनात करने की अनुमति दी गई है।

मतगणना केंद्रों के भीतर CCTV कैमरों के जरिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।

इस बार सहरसा जिले की चारों सीटों पर मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। विशेषकर सोनबरसा सीट पर जदयू के रत्नेश सादा, कांग्रेस की सरिता देवी और जनसुराज पार्टी के सतेंद्र कुमार के बीच त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिल रही है, जिस पर सबकी नज़रें टिकी हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *