सहरसा। जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान के बाद 14 नवंबर को होने वाली मतगणना को ध्यान में रखते हुए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। नई व्यवस्था आज यानी 13 नवंबर की आधी रात से लागू हो जाएगी। इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी ओमप्रकाश ने जानकारी दी।

डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि पहले चरण में 6 नवंबर को हुए मतदान के बाद मतगणना के लिए शहर में तीन स्थानों पर स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए हैं — जिला स्कूल, जिला गर्ल्स हाई स्कूल और हवाई अड्डा मोड़। मतगणना 14 नवंबर की सुबह 8 बजे से शुरू होगी।

यातायात डीएसपी के अनुसार, कलेक्टरेट से वीर कुंवर सिंह चौक जाने वाली मुख्य सड़क और रमेश झा महिला महाविद्यालय की सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इन मार्गों से केवल अनुमतिप्राप्त वाहन ही गुजर सकेंगे।

चार स्थानों पर लगाए गए ड्रॉप गेट
शहर में चार स्थानों — समाहरणालय के समीप, थाना रोड से वीर कुंवर सिंह चौक के पास, गांधी पथ स्थित डॉ. अंबेडकर छात्रावास के पास और हवाई अड्डा मोड़ — पर ड्रॉप गेट लगाए गए हैं। इन जगहों पर ट्रैफिक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहेंगे।

आम लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित
डीएसपी ने बताया कि शिवपुरी ढाला, कचहरी ढाला और थाना चौक से आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। समाहरणालय से इंदिरा चौक होते हुए पटेल मैदान और नया बाजार बाईपास मार्ग से गाड़ियां निकल सकेंगी। बिहरा की ओर जाने वाले वाहन जेल कॉलोनी के रास्ते खंतर चौक तक जा पाएंगे।

दक्षिण दिशा से आने वाले वाहन महावीर चौक होकर सराही के रास्ते जा सकेंगे, जबकि पूर्व दिशा से आने वाले वाहन बंगाली बाजार होकर महावीर चौक के रास्ते उपयोग कर पाएंगे। प्रशासन ने मतगणना के दिन ट्रैफिक  व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *