भैंस पर सवार होकर वोट देने पहुंचे मतदाता! बिहार में दूसरे चरण का मतदान जोश के साथ जारी, कई जगह ईवीएम में गड़बड़ी और वोट बहिष्कार की खबरें

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग में आज मतदाताओं का जोश देखने लायक है। राज्य के 20 जिलों की 122 सीटों पर मंगलवार की सुबह से ही मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 14.55 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।

बोधगया विधानसभा के फतेहपुर मध्य विद्यालय बूथ से एक अनोखी तस्वीर सामने आई, जहां एक मतदाता भैंस पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे। वहीं, कुछ जगहों पर विकास कार्य पूरे न होने की वजह से लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है।

अररिया विधानसभा क्षेत्र के किस्मत खवासपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 के प्राथमिक विद्यालय सगुना बूथ नंबर 33 पर ग्रामीणों ने कहा कि नेताजी ने पुल बनवाने का वादा किया था, लेकिन पांच साल बीतने के बाद भी पुल नहीं बना, इसलिए इस बार वे वोट नहीं देंगे।

इधर, मतदान के बीच तकनीकी गड़बड़ी की खबरें भी आईं। गया जिले के फतेहपुर के बूथ संख्या 227 और इमामगंज के बूथ संख्या 87 पर ईवीएम खराबी के कारण करीब डेढ़ घंटे तक मतदान बाधित रहा।

दिलचस्प बात यह है कि दिल्ली और पंजाब से बड़ी संख्या में लोग मतदान करने के लिए बिहार लौटे हैं। कटिहार स्टेशन पर मंगलवार सुबह से ही भीड़ देखी गई। ये प्रवासी मतदाता रोज़गार के लिए बाहर रहते हैं, लेकिन लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेने के लिए विशेष रूप से अपने गृह जिले पहुंचे हैं।

दूसरे चरण का मतदान शाम तक जारी रहेगा, और सुरक्षा एजेंसियां हर जिले में कड़ी निगरानी रख रही हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *