भागलपुर। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार अभियान के तहत **कांग्रेस नेता राहुल गांधी** ने शुक्रवार को भागलपुर के **सैंडिश कंपाउंड मैदान** में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी **अजीत शर्मा (भागलपुर)**, **प्रवीण सिंह कुशवाहा (कहलगांव)** और **ललन कुमार (सुल्तानगंज)** के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की।
सभा में उमड़ी भारी भीड़ के बीच राहुल गांधी ने अपने संबोधन की शुरुआत केंद्र सरकार और एनडीए पर तीखे प्रहार से की। उन्होंने कहा, *“बीजेपी के लोग यूपी में रहते हैं और हरियाणा में जाकर वोट डालते हैं। नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने हरियाणा में वोट चोरी किया था, अब बिहार में महागठबंधन के लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं। लेकिन इस बार बिहार की जनता वोट चोरी नहीं होने देगी।”*
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों ने बिहार के लोगों को मजबूर कर दिया कि वे पूरे देश में मजदूर बन जाएं। उन्होंने कहा, *“बिहार का नौजवान दिल्ली, पंजाब, गुजरात में मजदूरी करता है क्योंकि बीजेपी और जेडीयू की सरकार ने यहां रोजगार खत्म कर दिया।”*
उन्होंने उद्योगपतियों के कर्ज माफ करने के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को घेरा। राहुल ने कहा, *“बिहार के किसानों का लोन माफ नहीं होता, गरीब का बिजली बिल नहीं माफ होता, लेकिन मोदी सरकार ने अपने उद्योगपति दोस्तों के हजारों करोड़ रुपए माफ कर दिए।”*
सभा के दौरान राहुल गांधी ने मीडिया पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, *“आज टीवी चैनल पर वही चेहरा दिखाया जाता है, जो पैसा देता है। गरीब, किसान, मजदूर या नौजवान की आवाज दबा दी जाती है।”*
उन्होंने जनता से अपील की कि वे “न्याय और रोजगार” के लिए महागठबंधन को समर्थन दें ताकि बिहार में परिवर्तन लाया जा सके। राहुल गांधी के भाषण के दौरान मैदान “राहुल गांधी ज़िंदाबाद” और “महागठबंधन आएगा, बिहार बदलेगा” के नारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव केवल सत्ता बदलने का नहीं, बल्कि **न्याय, सम्मान और अधिकार की लड़ाई** है — और इसमें जनता ही असली विजेता होगी।
