बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले राज्य की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। जहां गुरुवार को 121 सीटों पर वोटिंग होनी है, वहीं चुनाव प्रचार के थमते ही दूसरे चरण की सियासत गर्माने लगी है। इसी बीच महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एनडीए को करारा झटका देते हुए बीजेपी के मौजूदा विधायक ललन पासवान को आरजेडी में शामिल करा लिया है।
भागलपुर जिले की पीरपैंती विधानसभा सीट से भाजपा विधायकविधायक रहे ललन पासवान को इस बार टिकट नहीं दिया गया था, जिसके कारण वे नाराज चल रहे थे। लगातार कई दिनों की चर्चाओं के बाद मंगलवार को उन्होंने पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में आरजेडी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि तेजस्वी यादव ने ललन पासवान को पार्टी का गमछा पहनाकर और सदस्यता रसीद देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उनके आने से आरजेडी और सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूती मिलेगी।
तेजस्वी यादव का बीजेपी पर हमला
सदस्यता ग्रहण समारोह के दौरान तेजस्वी यादव ने भाजपा पर दलित और वंचित समाज की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा—
“भाजपा सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए दलितों और पिछड़ों का इस्तेमाल करती है। जब हक और न्याय देने की बात आती है तो यही समाज उपेक्षित कर दिया जाता है। इसलिए लोग लालू यादव की सामाजिक न्याय की विचारधारा में आस्था जताते हुए आरजेडी में शामिल हो रहे हैं।”
तेजस्वी ने दावा किया कि भाजपा दलित नेताओं की आवाज दबाती है, जबकि आरजेडी हमेशा उनके अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़ती है। उन्होंने कहा कि ललन पासवान का विचार हमेशा से सामाजिक न्याय की धारा के करीब रहा है।
कभी लालू पर आरोप लगाकर आए थे सुर्खियों में
ललन पासवान वह विधायक हैं जिन्होंने वर्ष 2020 में लालू प्रसाद यादव पर जेल से फोन कर उन्हें समर्थन देने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि लालू यादव स्पीकर गिराने और सरकार बदलने की कोशिश कर रहे हैं। उस समय यह मामला काफी चर्चा में रहा था।
टिकट कटने के बाद दिया था इस्तीफा
बीजेपी ने 2025 चुनाव में उनका टिकट काट दिया था, जिसके बाद उन्होंने 16 अक्टूबर को ही इस्तीफा दे दिया था। अपने त्यागपत्र में उन्होंने लिखा था—
“एक मुखर दलित नेतृत्व की भाजपा को अब जरूरत नहीं है, इसलिए मेरी यात्रा यहीं समाप्त होती है।”
पीरपैंती सीट पर मुकाबला दिलचस्प
पीरपैंती विधानसभा सीट दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग के लिए जाएगी। यहां से अब लड़ाई और भी रोचक हो गई है।
आरजेडी ने रामविलास पासवान को टिकट दिया है।
बीजेपी ने मुरारी पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है।
जन सुराज से घनश्याम दास,
बसपा से सुनील चौधरी,
और आम आदमी पार्टी से प्रीतम कुमार मैदान में हैं।
ललन पासवान का आरजेडी में शामिल होना पहले चरण के मतदान से ठीक पहले महागठबंधन के लिए मनोवैज्ञानिक बढ़त और भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
