सहरसा के सौरबाजार में तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया

सहरसा विधानसभा क्षेत्र के सौरबाजार हाई स्कूल मैदान में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज बिहार में बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है, लेकिन सरकार सिर्फ दिखावे की राजनीति में व्यस्त है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और इस बार बिहार की जनता आरजेडी गठबंधन को भारी समर्थन देगी। साथ ही चुनावी सभा से घोषना किया कि अगर सरकार बनी तो मकर संक्रांति पर 30 हजार रुपए महिलाओं को देंगे . उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो युवाओं को रोजगार, किसानों को सम्मान और गरीबों को न्याय मिलेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस बार जात-पात से ऊपर उठकर विकास के मुद्दे पर मतदान करें।

सभा स्थल पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। भीड़ ने “तेजस्वी ज़िंदाबाद” और “बदलाव लाना है” के नारों से पूरा माहौल चुनावी जोश में भर दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *