बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होने वाली है। ऐसे में आज प्रचार का आखिरी दिन है और आरजेडी नेता व महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने चुनावी माहौल को अपने पक्ष में करने के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस बार बदलाव के मूड में है। महिलाएं, युवा और किसान सभी इस बार नई सोच और नए नेतृत्व की उम्मीद कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए “माई बहन योजना” की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर मकर संक्रांति (14 जनवरी) के दिन हर महिला के खाते में एक साल का ₹30 हजार रुपये सीधे भेजा जाएगा, ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें। इसके अलावा जीविका समूह से जुड़ी दीदियों के लिए भी उन्होंने बड़ी घोषणा की — तेजस्वी ने कहा कि सभी जीविका दीदियों को स्थायी किया जाएगा और उनका मानदेय ₹30 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया जाएगा। साथ ही उन्हें ₹2,000 रुपये अतिरिक्त भत्ता और ₹5 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा।
कर्मचारियों के लिए भी उन्होंने कई राहत भरे वादे किए। तेजस्वी ने कहा कि सरकार बनने के बाद पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) को बहाल किया जाएगा। पुलिसकर्मियों और सरकारी कर्मचारियों का तबादला उनके गृह जिले से 70 किलोमीटर के अंदर ही किया जाएगा, ताकि वे अपने परिवार के पास रहकर बेहतर ढंग से काम कर सकें।
किसानों को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार धान पर MSP से ₹300 और गेहूं पर ₹400 प्रति क्विंटल अतिरिक्त बोनस देगी। साथ ही खेती के लिए किसानों को पूरी तरह फ्री बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी राज्य सरकार किसानों से 55 पैसे प्रति यूनिट वसूलती है, लेकिन उनकी सरकार इसे पूरी तरह समाप्त करेगी।
इसके अलावा उन्होंने पैक्स (PACS) से जुड़े लोगों को भी माननीय का दर्जा देने और उनके मानदेय में बढ़ोतरी का वादा किया।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार अब बदलाव चाहता है और उनकी सरकार बनने पर हर वर्ग के लिए न्याय और सम्मान सुनिश्चित किया जाएगा।
