बिहार के मोकामा में प्रत्याशियों की हत्या के बाद पूरे प्रदेश का प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। इसी क्रम में भागलपुर जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जिले के एसएसपी, एसपी, एसडीपीओ और अन्य शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई।

 

डीएम डॉ. चौधरी ने बताया कि अब तक करीब 10 हजार लोगों से बांड भरवाया गया है, जबकि 150 से अधिक लोगों पर सीसीए (Crime Control Act) के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान दो प्रत्याशी एक ही मार्ग से नहीं गुजरेंगे, ताकि किसी भी प्रकार के टकराव या अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

 

उन्होंने बताया कि इंटेलिजेंस विभाग को पूरी तरह एक्टिव मोड में रखा गया है, जो संवेदनशील इलाकों में हर गतिविधि पर सतर्क नजर रखेगा। डीएम ने यह भी कहा कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती की जाएगी और प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

 

डॉ. चौधरी ने आम नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। उन्होंने कहा, “भयमुक्त वातावरण में मतदान कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए हर स्तर पर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *