भागलपुर के फरक्का क्षेत्र में गंगा नदी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इंग्लिश गांव के घोषपुर मध्य विद्यालय के पीछे तेज कटाव के चलते बीते 24 घंटों में बड़ी मात्रा में मिट्टी धंस गई जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। कटाव की रफ्तार इतनी तेज है कि विद्यालय का पुराना खेल मैदान पूरी तरह नदी में समा गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि इंग्लिश गांव, घोषपुर और आसपास के कई घर अब गंगा के मुहाने पर पहुंच गए हैं। यदि जल्द ही बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में दर्जनों घर और सार्वजनिक स्थल नदी में समा सकते हैं। स्थिति की जानकारी मिलते ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को सूचित किया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे कटाव क्षेत्र के पास न जाएं और सतर्क रहें।
इसी बीच, कटाव की खबर मिलते ही समाजसेवी विजय कुमार यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और फोन पर संबंधित अधिकारियों से बात कर रिंग बांध निर्माण की मांग की। विजय यादव ने आश्वासन दिया कि कटाव पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी।
कटाव के कारण मुख्य सड़क धंस जाने से आवागमन भी बाधित हो गया था। स्थिति को गंभीर देखते हुए विजय यादव ने अपने निजी कोष से वैकल्पिक रास्ते के निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया। ग्रामीणों ने उनके इस कदम की सराहना करते हुए प्रशासन से शीघ्र ठोस बचाव कार्य शुरू करने की मांग की है, ताकि आने वाले दिनों में और नुकसान को रोका जा सके।
