भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में इस बार महिलाओं के बीच बदलाव की मजबूत लहर देखने को मिल रही है। क्षेत्र की महिलाओं ने मौजूदा सरकार पर विकास कार्यों में विफल रहने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि न तो रोजगार के अवसर बढ़े हैं और न ही शिक्षा व्यवस्था में कोई सुधार हुआ है।
महिलाओं ने बताया कि जो बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करते हैं, उनके परीक्षा केंद्र दूसरे राज्यों में दिए जा रहे हैं जिससे छात्रों और अभिभावकों दोनों को भारी कठिनाइयों** का सामना करना पड़ता है। उनका कहना है कि सरकार की नीतियां अब आम लोगों के हित में नहीं हैं और बिहार में विकास की रफ्तार पूरी तरह थम चुकी है।
महिलाओं ने कहा कि भागलपुर में यदि किसी ने ईमानदारी से विकास की दिशा में काम किया है, तो वह कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा हैं। उन्होंने उनके कामों और जनसेवा की सराहना करते हुए कहा कि इस बार वे एकजुट होकर अजीत शर्मा को जिताने का संकल्प ले चुकी हैं।
एक महिला मतदाता ने कहा, अब हमें बदलाव चाहिए। अजीत शर्मा हमारे क्षेत्र की उम्मीद हैं, उन्हें जीताकर हम भागलपुर में नई सोच और नई सरकार लाएंगे।
