कर्ज के पैसे लौटाने को लेकर हुआ झगड़ा, आरोपी पर हत्या की धमकी का आरोप
भागलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मामूली पैसों के लेनदेन को लेकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। घटना कहलगांव थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान 26 वर्षीय लालतू दास के रूप में हुई है, जिसे अजवाल नामक व्यक्ति के बेटे ने पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल युवक के भाई ने बताया कि दोनों के बीच ₹2500 का बकाया था, जिसे लेकर विवाद हुआ। उन्होंने कहा कि लालतू दास और आरोपी के बीच अक्सर पैसों का लेनदेन होता रहता था, लेकिन इस बार समय पर पैसे नहीं लौटाने पर विवाद बढ़ गया। आरोप है कि आरोपी ने लालतू को धमकाया और कहा कि यदि पैसे जल्द नहीं दिए गए तो जान से मार देगा।
इसके बाद आरोपी ने लालतू दास की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह लहूलुहान हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने कहलगांव थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया, जहां फिलहाल उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने बताया कि मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा हुआ है और आरोपित की तलाश की जा रही है। प्राथमिक जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष है और लोग प्रशासन से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

