नवगछिया के प्रधान चुनाव कार्यालय में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव के समर्थन में महागठबंधन के सभी घटक दलों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने की, जबकि संचालन भाकपा (माले) के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर राय ने किया। इस बैठक में राजद, वीआईपी, भाकपा (माले) समेत महागठबंधन के सभी प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और गोपालपुर विधानसभा सीट को महागठबंधन की झोली में डालने का संकल्प लिया।
बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है कि पिछले दो दशकों से राज्य की सत्ता में जकड़ी भाजपा-जदयू की सरकार को सत्ता से बेदखल किया जाए। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि विकास के नाम पर विनाश और सुशासन के नाम पर अपराध, लूट, भ्रष्टाचार और अराजकता का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि बिहार की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। किसानों को उनके फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, वहीं छात्र-युवा बेरोजगारी और पलायन की मार झेलने को मजबूर हैं।
नेताओं ने कहा कि गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के साथ-साथ महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। सरकार ने जनहित के मुद्दों को दरकिनार कर केवल अपनी राजनीतिक लाभ के लिए जनता को ठगा है। महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव जैसे ईमानदार और जनता से जुड़े उम्मीदवार को जिताना ही जनता के सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल एक सीट का नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य का चुनाव है, जिसमें जनता को अन्याय, शोषण और भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होकर मतदान करना होगा।
बैठक में राजद के जिला प्रवक्ता कपिल देव मंडल, मोहम्मद मोहिउद्दीन, प्रो. विभांशु मंडल, सुधीर सिंह निषाद, तनवीर अहमद, नंदलाल यादव, राजकुमार प्रसाद, शीतल प्रसाद सिंह, विजय राय, अजय सिंह, धर्मेंद्र यादव, प्रमोद चौबे, मेही दास, बबलू यादव, मोहम्मद रफीक आलम, दिलीप यादव, अमर यादव और कई पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।
नेताओं ने बैठक में बूथ-स्तर पर संगठन को मजबूत करने और घर-घर जाकर जनता को महागठबंधन की नीतियों और उम्मीदवार के पक्ष में मतदान के लिए जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और वह बदलाव प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव के रूप में देखने को मिलेगा।
बैठक के अंत में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र की हर गली-मोहल्ले, गांव और पंचायत में महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार अभियान चलाया जाएगा ताकि आगामी चुनाव में भाजपा-जदयू गठबंधन को करारी शिकस्त दी जा सके और बिहार में जनहित की सरकार स्थापित हो सके।
