जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में भागलपुर जिले में अपनी बिहार बदलाव यात्रा के दौरान जनसंवाद और रोड शो के माध्यम से जनता से सीधा संवाद किया। इस दौरान वे गोपालपुर विधानसभा पहुंचे, जहाँ जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी मनकेश्वर सिंह उनके साथ मौजूद थे। दोनों नेताओं ने नवगछिया के मिलन चौक सहित कई स्थानों पर जनसभा और रैली कर लोगों से समर्थन मांगा। जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर और जयघोष के साथ प्रशांत किशोर का भव्य स्वागत किया।
प्रशांत किशोर के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी, जिसमें युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की उत्साही भागीदारी देखने को मिली। पूरा वातावरण “बदलाव होगा, बिहार जगेगा” जैसे नारों से गूंज उठा। भीड़ को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता ने पिछले 20 से 25 वर्षों से भाजपा, राजद और जदयू जैसे दलों को बार-बार मौका दिया, लेकिन नतीजा सिवाय निराशा के कुछ नहीं रहा। उन्होंने कहा कि “आपने अपने क्षेत्र से सांसद और विधायक तो जिताए, लेकिन आज भी गांवों की सड़कों पर कीचड़ है, स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं और अस्पतालों में दवा नहीं मिलती।”
प्रशांत किशोर ने छठ पर्व का उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार के लाखों मजदूर अपने घर लौटते हैं, लेकिन त्योहार के बाद उन्हें फिर से दूसरे राज्यों में काम की तलाश में जाना पड़ता है। उन्होंने भावुक होकर कहा, “अगर आपने इस बार भी अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट नहीं दिया, तो अगले पांच साल फिर यही स्थिति रहेगी। हमारे बेटे-बेटियाँ बोरा उठाकर फिर से परदेस जाने को मजबूर होंगे।”
नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर सीधा प्रहार करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि दोनों ने मिलकर 35 सालों में बिहार को “मजदूरों की फैक्ट्री” बना दिया। विकास और रोजगार के नाम पर जनता को सिर्फ धोखा दिया गया। उन्होंने कहा, “नीतीश सरकार पांच साल तक जनता को लूटती रही और अब चुनाव आते ही महिलाओं को 10-10 हजार रुपये बाँट रही है। ये पैसे नहीं, आपकी समझ की परीक्षा है।”
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव बिहार के भविष्य का चुनाव है। “अब न हिंदू-मुसलमान के नाम पर वोट दीजिए, न नाली-गली के नाम पर। इस बार वोट अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा, रोजगार और अपने परिवार की इज्जत के लिए दीजिए।”
जन सुराज प्रमुख ने यह भी कहा कि बिहार की असली ताकत उसके लोग हैं, जो मेहनती और ईमानदार हैं। अगर सही दिशा और नेतृत्व मिले तो बिहार देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो सकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जन सुराज पार्टी सत्ता में आने पर शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार को अपनी प्राथमिकता बनाएगी।
भागलपुर और गोपालपुर की धरती से उठी यह आवाज अब पूरे बिहार में गूंज रही है। प्रशांत किशोर का संदेश साफ है—बिहार को अब राजनीति नहीं, नीतियों की जरूरत है। जनता अगर समझदारी दिखाए, तो आने वाले समय में बदलाव अवश्य संभव है।
