उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मंगलवार को एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे इलाके में हलचल मचा दी। मामला डिडौली थाना क्षेत्र के पास हाईवे स्थित एक होटल का है, जहां एक पत्नी ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद होटल के अंदर हंगामा मच गया और गुस्साई पत्नी ने पति पर चप्पलों की बरसात कर दी। यह पूरा नजारा वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

जानकारी के मुताबिक, हटव्वा पट्टी निवासी वसीम उर्फ मुखिया चार बच्चों का पिता है। वसीम का पिछले कई महीनों से अपने ही गांव की एक महिला से प्रेम संबंध चल रहा था, जो पांच बच्चों की मां है। दोनों के बीच का अफेयर गांव में लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ था। इसी बीच पत्नी शहनाज को पति के मोबाइल पर संदिग्ध बातचीत का शक हुआ। उसने पति का पीछा करने का फैसला किया और मंगलवार को उसे बाइक से प्रेमिका को लेकर होटल की ओर जाते हुए देख लिया।

 

शहनाज तुरंत होटल पहुंची और वहां जाकर अपने पति और उसकी प्रेमिका का पता लगा लिया। उसने कमरे के बाहर जाकर आवाज लगाई, लेकिन अंदर से दरवाजा बंद कर लिया गया। बताया जा रहा है कि अंदर से प्रेमिका ने जवाब दिया — “दरवाजा नहीं खोलेंगे।” इस पर शहनाज का गुस्सा और बढ़ गया। उसने धमकी दी, “दरवाजा खोलो वरना तोड़ दूंगी।” काफी देर की नोकझोंक के बाद पति वसीम ने जैसे ही दरवाजा खोला, पत्नी का गुस्सा फट पड़ा। उसने बिना कुछ सोचे समझे पति पर चप्पलों और थप्पड़ों की बारिश कर दी। इस दौरान उसने दुपट्टे से उसका गला कसने की भी कोशिश की।

 

होटल के गलियारे में गूंजती चीख-पुकार सुनकर कर्मचारी और राहगीर मौके पर जुट गए। भीड़ बढ़ने लगी लेकिन महिला का गुस्सा कम नहीं हुआ। लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन शहनाज लगातार पति को पीटती रही। इसी अफरातफरी के बीच वसीम किसी तरह मौके से भाग निकला, जबकि उसकी प्रेमिका होटल में ही रह गई।

 

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों महिलाओं को शांत कराया और घर भेज दिया। हालांकि, पूरा मामला अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो में महिला पति को चप्पल से पीटते हुए नजर आ रही है, जबकि भीड़ तमाशबीन बनी रही।

 

चर्चा है कि यह होटल मुरादाबाद के एक सत्तारूढ़ दल से जुड़े नेता का बताया जा रहा है। शायद इसी वजह से पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इस पर जब मीडिया ने सवाल किया तो सीओ सिटी शक्ति सिंह ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है। हालांकि, वायरल वीडियो सामने आने के बाद लोग पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं।

 

फिलहाल, यह “होटल प्रेमकांड” पूरे अमरोहा में चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन गया है। गांव से लेकर सोशल मीडिया तक, हर कोई यही कह रहा है — “बेवफाई की सज़ा सबसे पहले चप्पल देती है!”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *