बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर सहरसा जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। गुरुवार शाम पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने जिला स्कूल स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।

 

निरीक्षण के दौरान एसपी ने स्ट्रॉन्ग रूम, मतगणना हॉल और सुरक्षा घेराबंदी का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई, बिजली, पेयजल, रैंप और अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि मतगणना के दिन किसी भी तरह की परेशानी न हो।

 

एसपी हिमांशु ने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को वाहन चेकिंग अभियान को और सघन करने और संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क नजर रखने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी असामाजिक तत्व को चुनावी माहौल बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

 

उन्होंने बताया कि जिले में पुलिस गश्त और खुफिया तंत्र को और मजबूत किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। सहरसा में पहले चरण में मतदान होना है, जिसके मद्देनज़र प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

 

निरीक्षण के दौरान अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। एसपी हिमांशु ने कहा कि सहरसा पुलिस पूर्ण रूप से तैयार है और जिले में भयमुक्त, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *