नारायणपुर (भागलपुर)। जनसुराज पार्टी समर्थित उम्मीदवार पवन कुमार चौधरी की नामांकन रैली में शुक्रवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला। जयरामपुर कोरचक्का पेट्रोल पंप के आगे आशाटोल गांव के कार्यकर्ता तेल लेने के मामूली विवाद में आपस में भिड़ गए। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मारपीट और गाली-गलौज तक की नौबत आ गई। इस झड़प में आशाटोल गांव के सुमित कुमार (20) गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घटना के बाद घायल सुमित को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर लाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। जानकारी के अनुसार, सभी कार्यकर्ता जनसुराज पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में बाइक रैली में शामिल होने के लिए निकले थे। रास्ते में पेट्रोल पंप पर तेल लेने के क्रम में कहासुनी शुरू हुई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई।
जख्मी सुमित के साथ मौजूद कार्यकर्ताओं ने जनसुराज पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत कुमार शर्मा और उनके भाइयों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रशांत शर्मा के इशारे पर ही सुमित को पीटा गया, जिससे वह घायल हो गया।
इस घटना के बाद पार्टी के अंदर नाराजगी का माहौल बन गया है। जनसुराज पार्टी नारायणपुर के युवा प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार नागर ने घटना से आहत होकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। उन्होंने लिखा कि “जब कार्यकर्ताओं के साथ न्याय नहीं हो सकता, तो ऐसे संगठन में रहने का कोई औचित्य नहीं।” बताया जाता है कि जख्मी सुमित कुमार अजीत नागर के कहने पर ही इस रैली में शामिल हुआ था।
वहीं, दूसरी ओर आरोपित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत कुमार शर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि यह केवल मामूली विवाद था, जिसे अब आपसी सहमति से सुलझा लिया गया है। उन्होंने कहा कि विरोधी दल इस घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं।
घटना के बाद स्थानीय स्तर पर पुलिस और प्रशासन भी सतर्क हो गई है। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी पक्ष से औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। फिलहाल रैली के माहौल में तनातनी बनी हुई है और पार्टी के अंदरूनी गुटबाजी भी खुलकर सामने आने लगी है।
यह घटना न केवल पार्टी की एकता पर सवाल खड़ा करती है बल्कि चुनावी समय में जनसुराज पार्टी के अनुशासन और संगठनात्मक ढांचे पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न लगाती है।
