सहरसा में गरजे योगी आदित्यनाथ: कहा – विकास की गंगा बहाने के लिए आलोक रंजन की जीत जरूरी
सहरसा में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी डॉ. आलोक कुमार रंजन के नामांकन सभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि विपक्षी दल केवल वोट बैंक की राजनीति करते हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी विकास और सुशासन की राजनीति में विश्वास रखती है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। बिहार में भी भाजपा सरकार बनने पर कोसी क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी। उन्होंने जनता से अपील की कि सहरसा के विकास को गति देने के लिए डॉ. आलोक रंजन को भारी मतों से विजयी बनाएं।
सभा के दौरान पूरे मैदान में उत्साह का माहौल देखने को मिला। भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। मंच पर स्थानीय नेताओं के साथ-साथ कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे। योगी आदित्यनाथ के भाषण के दौरान जनता ने बार-बार “जय श्री राम” और “भारत माता की जय” के नारे लगाकर माहौल को जोश से भर दिया।
सहरसा में हुई इस सभा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के पक्ष में माहौल को और मजबूत करने का संकेत दे दिया है।
