गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी कृष्ण कुमार ने भूमि विवाद के समाधान के लिए अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया को रजिस्टर्ड डाक से एक लिखित आवेदन भेजा है। आवेदन में उन्होंने बताया है कि समाहर्ता नवगछिया के न्यायालय से भूमि उपलब्धता संबंधी आदेश काफी समय पहले निर्गत हो चुका है, लेकिन गोपालपुर अंचल कार्यालय के संबंधित पदाधिकारी द्वारा अब तक उस आदेश का सही तरीके से निष्पादन नहीं किया गया है।
कृष्ण कुमार ने अपने आवेदन में स्पष्ट रूप से लिखा है कि वे लंबे समय से सरकारी आदेश के पालन हेतु विभागीय अधिकारियों से लगातार गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उचित कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे वे मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी की लापरवाही के कारण न्यायालय का आदेश केवल कागज़ों तक सीमित रह गया है, जबकि जमीनी स्तर पर कोई ठोस पहल नहीं की गई।

इस स्थिति से निराश होकर कृष्ण कुमार ने 15 अक्टूबर से अपने सहयोगियों के साथ गोपालपुर अंचल कार्यालय के निकट शांतिपूर्ण अनशन शुरू करने की अनुमति मांगी है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि अनशन को रोकने के बजाय प्रशासन स्वयं पहल कर न्यायालय के आदेश का पालन सुनिश्चित करे, ताकि जनता को बार-बार धरना या अनशन का सहारा न लेना पड़े।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इस मामले का जल्द निपटारा नहीं किया गया तो यह आंदोलन व्यापक रूप ले सकता है। ग्रामीणों ने भी कृष्ण कुमार के समर्थन में खड़े होने की बात कही है और प्रशासन से न्यायपूर्ण कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।
