भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के नसोपुर गांव केप समीप एनएच-80 पर गुरुवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में आ रहे एक टेम्पो ने साइकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे पहले सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। मायागंज अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान नसोपुर गांव निवासी 18 वर्षीय राहुल कुमार, पिता अरुण मल्लिक के रूप में हुई है।
घटना के बाद शुक्रवार की सुबह आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक का शव एनएच-80 सड़क पर रखकर घंटों जाम कर दिया। परिजन मृतक के परिवार को सरकारी मुआवजा और दोषी टेम्पो चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि जबतक मुआवजा की घोषणा नहीं होगी, तबतक जाम जारी रहेगा। सड़क जाम की वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। राहगीरों और ड्राइवरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलते ही सुल्तानगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से परिजनों से बातचीत शुरू की। इस दौरान जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष महेश दास भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें समझाने-बुझाने का प्रयास किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मृतक के परिवार को सरकारी सहायता दिलाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद परिजन शांत हुए और धीरे-धीरे सड़क जाम समाप्त कराया गया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और पुलिस बल मौजूद रहे।
परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम राहुल साइकिल से महेशी बाजार सब्जी खरीदने गया था। वापसी के दौरान गांधी घर तिलकपुर के पास पीछे से तेज रफ्तार टेम्पो ने उसे टक्कर मारी और चालक भागलपुर की ओर फरार हो गया। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा राशि दी जाए, ताकि परिवार को आर्थिक मदद मिल सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलते हैं, लेकिन ट्रैफिक नियंत्रण के कोई ठोस इंतजाम नहीं हैं। अगर प्रशासन जल्द ही सख्त कार्रवाई नहीं करता, तो ऐसी घटनाएं बार-बार होती रहेंगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार टेम्पो चालक की तलाश में जुट गई है।
