भाजपा-जेडीयू कार्यकर्ताओं ने थामा लालटेन, 14 नवंबर को डॉ. संजीव करेंगे नामांकन

खगड़िया । परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में आज महागठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन ने जन समर्थन का नया इतिहास रच दिया। परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार के आवास परिसर में आयोजित इस सम्मेलन में हजारों की भीड़ उमड़ी, जहां लोगों का उत्साह देखने लायक था। मंच पर ‘लालटेन छाप जिंदाबाद’, ‘तेजस्वी यादव जिंदाबाद’ और ‘डॉ. संजीव कुमार जिंदाबाद’ के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा।

सम्मेलन की सबसे बड़ी बात यह रही कि भाजपा और जेडीयू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राजद की सदस्यता ग्रहण कर महागठबंधन के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। इससे परबत्ता की सियासत में बड़ा समीकरण बदलता दिख रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष गुदर सेठ ने की और उन्होंने कहा कि परबत्ता की जनता अब पूरी तरह बदलाव के मूड में है।

सभा को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि परबत्ता की जनता अब न्याय और विकास चाहती है, झूठे वादों से नहीं। उन्होंने किसानों की समस्याओं, विशेषकर गैरमजरूआ खास और टोपोलैंड जैसे मुद्दों पर खुलकर बात की और भरोसा दिलाया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर किसानों को सरकारी अड़चनों से राहत मिलेगी।

डॉ. संजीव ने यह भी दोहराया कि उन्होंने कई बार श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की मांग की है और महागठबंधन की सरकार बनते ही इस पर ठोस पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि परबत्ता की धरती हमेशा से संघर्ष और सेवा की भूमि रही है, और अब यह क्षेत्र न्याय व विकास का मॉडल बनेगा।

सम्मेलन के अंत में डॉ. संजीव कुमार ने ऐलान किया कि वे 14 नवंबर को महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे, और यह चुनाव अब “जनता के भरोसे की औपचारिकता” भर रह गया है।

कार्यक्रम के समापन पर कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे घर-घर जाकर लालटेन को विजयी बनाएंगे, और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में एक नई राजनीतिक शुरुआत करेंगे। इस जनसभा ने साफ संकेत दे दिया कि परबत्ता में अब मुकाबला सिर्फ चुनावी नहीं, बल्कि विचार और विकास की दिशा तय करने वाला होने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *