बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर सहरसा जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री **दीपेश कुमार** ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलांतर्गत सभी **प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पदाधिकारियों** के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की।
बैठक में जिलाधिकारी ने प्रेस नोट जारी होने के पश्चात आदर्श आचार संहिता अंतर्गत निहित प्रावधानों के अनुपालन की दिशा में अब तक की गई कार्रवाइयों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव से संबंधित सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करें तथा आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें।
डीएम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के किसी भी मामले में त्वरित कार्रवाई की जाएगी। सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि किसी भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी द्वारा सार्वजनिक संपत्ति पर प्रचार सामग्री न लगाई जाए। साथ ही सरकारी वाहनों, भवनों एवं संस्थानों का किसी भी राजनीतिक गतिविधि में प्रयोग न हो।
उन्होंने आगे कहा कि मतदाताओं के लिए बनाए गए **मतदान केंद्रों पर उपलब्ध आश्वस्त न्यूनतम सुविधाओं** का भौतिक सत्यापन अत्यंत आवश्यक है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने सभी **प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों** को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण करें और आगामी दो से तीन दिनों के भीतर **संयुक्त प्रतिवेदन जिला निर्वाचन शाखा** को उपलब्ध कराएं।
डीएम ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर पेयजल, प्रकाश, शौचालय, रैंप, शेड और पहुंच मार्ग जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि लापरवाही या देरी की स्थिति में जवाबदेही तय की जाएगी।
बैठक के दौरान **विधि-व्यवस्था की स्थिति** की भी समीक्षा की गई। डीएम दीपेश कुमार ने पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
डीएम ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह, धनबल या बाहुबल के प्रयोग को रोकने के लिए जिला प्रशासन सतर्क है। सभी अनुमंडल एवं थाना स्तर पर निगरानी दल सक्रिय किए गए हैं। फ्लाइंग स्क्वायड और वीडियो सर्विलांस टीमें लगातार क्षेत्र का निरीक्षण करेंगी।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि चुनाव प्रक्रिया से संबंधित हर कार्रवाई पारदर्शिता के साथ की जाए और आयोग के सभी निर्देशों का अनुपालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर **अपर समाहर्ता श्री निशांत**, **अनुमंडल पदाधिकारी सदर**, **जिला निर्वाचन शाखा के अधिकारी** एवं अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने सभी से सामूहिक रूप से निर्वाचन कार्य को समय पर और निष्पक्ष रूप से पूर्ण करने का आह्वान किया।
