भागलपुर के पीरपैंती क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुर हॉल्ट रेलवे स्टेशन का मालदा डिविजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने हाल ही में निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और टिकट काउंटर की स्थिति का जायजा लिया। डीआरएम ने स्टेशन की सफाई व्यवस्था को लेकर कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए और परिसर में वृक्षारोपण कराने का भी निर्देश दिया, ताकि स्टेशन का वातावरण स्वच्छ और हराभरा बना रहे।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने अडानी पावर प्लांट के लिए प्रस्तावित रेलवे लाइन की जानकारी भी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से भौतिक नक्शा देखा और निर्माण कार्य से जुड़ी जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर मालदा डिविजन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे और तकनीकी बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया।
स्थानीय लोजपा (रामविलास) प्रखंड अध्यक्ष सौरभ कुमार साह ने डीआरएम से मुलाकात कर बरौनी एक्सप्रेस 13031/13032 का स्टेशन पर ठहराव करने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि लक्ष्मीपुर हॉल्ट भोरंग समेत आसपास के क्षेत्रों से जुड़ा है और ठहराव होने से स्थानीय यात्रियों को सीधे लाभ मिलेगा। डीआरएम ने इस मांग पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।
