तातारपुर थाना क्षेत्र के लहेरी टोला निवासी **पंकज कुमार साह का पुत्र राहुल कुमार** पिछले तीन महीने से रहस्यमय तरीके से लापता है। राहुल बीटेक का छात्र था और वह अपने दोस्त **विपिन पासवान** के साथ पटना एनटीपीसी रेलवे की परीक्षा देने के लिए घर से निकला था। लेकिन राहुल न तो परीक्षा केंद्र तक पहुँचा और न ही अब तक घर लौटा।
परिजनों ने राहुल के गायब होने के तुरंत बाद तातारपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। हालांकि, तीन महीने बीत जाने के बाद भी छात्र का कोई सुराग नहीं मिला है। राहुल के पिता **प्रकाश कुमार साह** ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्होंने बेटे के दोस्तों से जानकारी लेने की कोशिश की, तो दोस्त विपिन पासवान ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। बातचीत के दौरान उसका रवैया संदिग्ध लगा, जिससे उन्हें शक है कि उनके बेटे के लापता होने में विपिन की संलिप्तता हो सकती है।
प्रकाश साह का कहना है कि उन्होंने कई बार पुलिस से विपिन पासवान से सख्ती से पूछताछ करने की मांग की, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। यही वजह है कि वे आज पुलिस महा-निरीक्षक (आईजी) के कार्यालय पहुँचे और एक आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई।
आवेदन में प्रकाश साह ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनके बेटे की बरामदगी नहीं हुई और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो वे **आत्मदाह करने को मजबूर** हो जाएंगे। इस चेतावनी ने मामले को और भी गंभीर बना दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन महीने से लापता छात्र का कोई पता नहीं लगना पुलिस की लापरवाही को उजागर करता है। वहीं, परिजन अब उच्च अधिकारियों से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
