सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार वार्ड संख्या 18 में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। अचानक पोल से टूटा हाईवोल्टेज बिजली का तार घर के बीच आ गिरा। इसी दौरान तार की चपेट में आकर 35 वर्षीय राकेश कुमार, पिता सिकन्दर साह, गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल राकेश को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। राकेश अपने पीछे पत्नी के साथ 6 माह के बेटे और 2 साल की बेटी को छोड़ गए हैं। छोटे-छोटे बच्चों की मासूम चीखें सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है। लोगों ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से जर्जर तार और पोल बदलने की मांग की जा रही थी, लेकिन विभाग ने ध्यान नहीं दिया। आखिरकार इस लापरवाही की कीमत एक मासूम परिवार को अपनों की जान देकर चुकानी पड़ी।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विभाग से मुआवजा देने और इलाके में तार-पोल बदलकर सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को भेज दी है।
यह हादसा इस बात का सबूत है कि बिजली विभाग की जरा-सी लापरवाही भी किसी के पूरे परिवार को तबाह कर सकती है।
