**भागलपुर।**

कहलगांव से सटे शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष छापामारी टीम ने मथुरापुर स्थित एक किराए के मकान पर धावा बोलकर ब्राउन सुगर का गोरखधंधा पकड़ा। इस दौरान बिहार और झारखंड के चार तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

 

छापेमारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में भनोज राम के मकान पर की गई। कार्रवाई के दौरान मो. तारिक अनवर समेत चार आरोपी — मो. अस्वाज, गौरव कुमार और विक्की सिंह को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 40 ग्राम ब्राउन सुगर, ₹1,40,500 नकद, चार एंड्रॉइड मोबाइल, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए।

 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए तस्कर बिहार और झारखंड के विभिन्न इलाकों में ब्राउन सुगर की आपूर्ति करते थे। स्थानीय स्तर पर युवाओं को नशे का आदी बनाने में इनकी भूमिका अहम रही है। पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से इलाके में फैले ब्राउन सुगर नेटवर्क को करारा झटका लगेगा।

 

इस छापेमारी अभियान में मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार चौहान, एएसआई प्रियंका कुमारी, विपिन प्रसाद, स्टाफ बोच्च कुमार, कैलाश मेडल, सैप के गंगासागर दुबे और रमेश कुमार शामिल थे।

 

अधिकारियों ने कहा कि नशे के कारोबार पर रोक लगाने और युवाओं को इस लत से बचाने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा। साथ ही इलाके में संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

 

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *