पटना। बिहार पुलिस ने राजधानी पटना जिले में अवैध हथियार तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किया है। यह कार्रवाई 22 सितंबर 2025 की रात सूचना संकलन के आधार पर की गई।
नौबतपुर थानांतर्गत गठित विशेष टीम ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 फुलवारीशरीफ के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, नौबतपुर एवं पिपलॉवा के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान अपराधी **राकेश कुमार** और **कुंदन कुमार** को गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी में अपराधी राकेश कुमार के घर से
* 03 देशी कट्टा
* 01 देशी पिस्टल
* 02 मैगजीन
* 7.65 बोर के 04 जिंदा कारतूस
* 315 बोर के 30 जिंदा कारतूस
* 315 बोर के 07 खोखा
* 7.65 बोर के 06 खोखा
* 01 एंड्रॉइड मोबाइल (सिम सहित)
* 01 फोल्डेबल चाकू
* 01 तलवार बरामद की गई।
वहीं, अपराधी कुंदन कुमार के घर से
* 01 देशी कट्टा
* 01 एंड्रॉइड मोबाइल (सिम सहित) बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि दोनों अपराधी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे और इसके लिए उन्होंने अवैध हथियार एवं गोलियां अपने घर में छिपाकर रखी थी। जांच में यह भी सामने आया कि गिरफ्तार अपराधी राकेश कुमार का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है।
पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध हथियार कारोबार में संलिप्त अपराधियों को बड़ा झटका लगा है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे आपराधिक नेटवर्क की पहचान कर आगे भी लगातार अभियान चलाया जाएगा ताकि जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
ग्रामीणों और आमजनों ने पुलिस की तत्परता और बड़ी सफलता की सराहना की है।
