भागलपुर। जिले में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली और तिलकामांझी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ। 16 सितंबर को सबौर थाना क्षेत्र के रहने वाले बिट्टू कुमार की बाइक कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर इस गिरोह तक पहुँच बनाई और कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की घटनाओं का खुलासा कर दिया।
पुलिस ने सबसे पहले एक नाबालिग को पकड़ लिया। पूछताछ में नाबालिग ने गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी दी। उसके निशानदेही पर गोड्डा जिले से शयन कुमार मंडल और अमन कुमार झा तथा झारखंड के दुमका जिले से उज्ज्वल कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से चोरी की गई 5 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। पुलिस का दावा है कि ये बाइकें अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी कर गिरोह द्वारा बेची जाती थीं।
पूरे मामले की जानकारी कोतवाली थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने दी। इस दौरान सिटी डीएसपी अजय चौधरी, छापेमारी दल के अधिकारी और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार शयन कुमार और अमन कुमार पहले भी गोड्डा जेल में चोरी के मामलों में बंद रह चुके हैं। इनके खिलाफ पहले से आपराधिक इतिहास है और गिरोह लंबे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
सिटी एसपी ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान, मोबाइल ट्रैकिंग और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। उन्होंने कहा कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत थाने या पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर दें ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।
इस कार्रवाई से शहर में बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस का कहना है कि वे लगातार गश्ती कर रहे हैं और अपराधियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। साथ ही यह संदेश भी दिया गया कि अपराध चाहे जितना संगठित क्यों न हो, कानून की पकड़ से बाहर नहीं रहेगा।
भागलपुर में यह कार्रवाई पुलिस की सक्रियता और तकनीकी अनुसंधान की सफलता का प्रमाण मानी जा रही है। इससे लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है और पुलिस की कार्यशैली की सराहना की जा रही है। फिलहाल, पुलिस टीम गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।