कोसीवासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक दिन साबित हुआ।** प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया से ऑनलाइन अमृत भारत एक्सप्रेस और बंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया। इसी क्रम में सहरसा के सांसद दिनेश चंद्र यादव ने सहरसा से छहरटा होते हुए अमृतसर जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस और फारबिसगंज से दानापुर जाने वाली बंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक घंटा लेट दोपहर 4:30 बजे सहरसा से अमृत भारत एक्सप्रेस रवाना हुई, लंबे इंतजार के बाद ट्रेनों की शुरुआत होते ही स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
इस मौके पर रेलवे के अधिकारि सहित कर्मी मौजूद रहे उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा पूर्णिया से इन ट्रेनों के साथ कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया गया। अमृत भारत स्टेशन के शेष कार्यों को भी तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
कार्यक्रम में मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने झंडा दिख रहा ट्रेन को रवाना किया वही मौके पर अमर यादव जदयु नेता अरुण यादव छत्री यादव सहित गण्य मान लोग मौजुद रहे
स्थानीय लोगों ने दोनों ट्रेनों की शुरुआत पर खुशी जताते हुए कहा कि इसके संचालन से सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया और सुपौल सहित पूरे कोसी क्षेत्र की रेल कनेक्टिविटी मजबूत हुई है। यह कदम न सिर्फ यातायात को सुगम बनाएगा, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी नई गति देगा।